चांदमारी से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय नागरिकों ने किया प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान के तहत हजार से अधिक लोगों ने दिया समर्थन

कैलाश यादव

जर्जर सड़क को लेकर हो रही परेशानियों के विरोध में वार्ड वासियों ने जन आंदोलन छेड़ दिया है । सिरगिट्टी क्षेत्र में चांदमारी शारदा मंदिर परीक्षेत्र वार्ड क्रमांक 12 से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है , चूंकि यह सड़क रेलवे के क्षेत्राधिकार में है इसलिए लगातार वार्ड वासियों ने रेलवे अधिकारियों को परेशानियों से अवगत कराया , लेकिन उनके द्वारा इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। चाह कर भी जिला प्रशासन या नगर निगम यह सड़क नहीं बन सकता। रेलवे ना तो सड़क बना रहा है, और ना ही नगर निगम को सड़क बनाने की अनुमति दे रहा है।

उक्त सड़क से दिनभर औद्योगिक क्षेत्र में आने जाने वाले कर्मियों, ग्रामीण, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों, व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर सभी आना जाना है, जिन्हें जर्जर सड़क के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क मरम्मत और नवनिर्माण की मांग के साथ शनिवार को एक दिवसीय जन आंदोलन किया गया, जिसमें चांदमारी कॉलोनी, नजरलाल पारा, सिरगिट्टी, हरदी, कोरमी, बसिया समेत आसपास के नागरिक बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

हरदी रोड गजरा चौक से शारदा मंदिर जर्जर सड़क निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। अब तक हजार से ज्यादा लोगों का हस्ताक्षर संग्रहित किया जा चुका है। आगामी मंगलवार 12 सितंबर को सुबह 10:00 बजे इसी मुद्दे पर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा, इससे पहले शारदा मंदिर चौक से आंदोलनकारी बाइक रैली के माध्यम से डीआरएम कार्यालय पहुंचेंगे और नागरिकों का हस्ताक्षर सौंपा जाएगा। नागरिकों ने इस मामले में जनप्रतिनिधियों से भी दखल देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!