आकाश दत्त मिश्रा
आगामी चुनाव के मद्दे नजर अवैध रूप से कैश , शराब कपड़े आदि एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र भेजे जाने की आशंका में पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में सिविल लाइन पुलिस ने महाराणा प्रताप चौक और राजीव गांधी चौक में पॉइंट लगाकर वाहनों की जांच की। चेकिंग के दौरान एक अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 10 x 2100 में 496 नग चांदी की पायल, 71 नग चांदी का करधन का सेट बरामद हुआ। करीब 30 किलो वजनी जेवर की कीमत 21 लाख रुपए है। रायपुर ,कमल विहार निवासी मोहित पटेल उक्त जेवरात संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पेश कर पाया, इसलिए चांदी के जेवर जप्त कर कानूनी कार्यवाही की गई ।
इसी तरह की जांच में कोटा पुलिस को पुष्पराज बस में रखें हुए 161 नग साड़ी में मिली, जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपए से अधिक है ।
कोटा पुलिस ने भी वाहन चेकिंग के दौरान बिलासपुर जा रही पिकअप से ढाई लाख रुपए बरामद किए ।पिकअप पिकअप क्रमांक सीजी 10 c 9720 कोटा से बिलासपुर जा रही थी। वाहन में मौजूद कोई भी उस रुपए के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। अन्य थाना क्षेत्रो में भी इसी तरह नगद रुपए और कपड़े बरामद किए गए। आशंका है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर यह हेरा फेरी की जा रही है।