

श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर बिलासपुर में विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसी क्रम में शंकर नगर मां नष्टि भवानी मंदिर के पास श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया गया। जय वंदे मातरम संगठन तोरवा प्रखंड और शंकर नगर में रहने वालों के द्वारा आयोजित इस भजन संध्या में प्रदीप यादव और साथियों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।

भव्य जागरण से पहले यहां महा आरती की गई , जिसमें पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत , गुलशन ऋषि, दीपक ठाकुर, बंटी यादव, पार्षद अजय यादव आदि सम्मिलित हुए। भाजपा महामंत्री एवं वार्ड प्रभारी बी वल्लभ राव के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय यादव समाज का भी सम्मान पूर्व मंत्री के हाथों किया गया। देर रात तक श्रोता सुमधुर भजनों के साथ भक्ति सागर में गोते लगाते रहे। आयोजन को सफल बनाने में बी बल्लभ राव, जी वेंकटराव ,रूपेश यादव और साथियों का सहयोग रहा।


