अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत कार्यकारिणी की सामान्य बैठक संपन्न

अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की प्रांतीय इकाई के रूप में हम छत्तीसगढ़ के लोग ‘अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत” के नाम से काम कर रहे थे और दिनांक 16 जून 2024 को अंबिकापुर में पूरे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री और कोषध्यक्ष का चयन कर लिया गया था परंतु पूरी बॉडी का गठन नहीं हो पाया था।
इसी बीच माह अक्टूबर में अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ राज्य प्रांत का पंजीयन फर्म और सोसाइटी रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ शासन में कराया गया और जिसमें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की सूची दी गई थी।
आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के केंद्रीय कार्यालय के अधिकारियों एवं श्री विक्रम दुबे क्षेत्रीय मंत्री, श्री दीपेंद्र कुशवाहा के साथ प्रदेश कार्यकारिणी की सामान्य बैठक हुई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यालय मंत्री के अतिरिक्त अन्य सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा की गई है जिसमें प्रमुख रूप से सर्व श्री रमाकांत पांडे, श्री भूपेंद्र सिंह, भरत लाल सोनी, श्रीमती आरती दुआ, संजय भारत, मिथिलेश पांडे, विनय किशोर सिंह, गणेश बघमार, राजकुमार गुप्ता, महेंद्र राठौर, समीर त्रिपाठी, विश्वनाथ सोनसरे, संजयेनदु पंड्या, मनोज मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, श्रीमती भारतीय राठौर, विनोद टेकाम, मनीष निगम, श्रीमती मांडवी भारद्वाज, वैभव पी शुक्ला, सिद्धांत दास, उमेश वर्मा, हिमांशु पांडे, ऋषभ सिंह देव, राकेश झा, सुमित सिंह, विश्वजीत खानविलकर, अनिल मौर्य, आनंद पांडे, अनंत बाजपेयी, आनंद गुप्ता, प्रदीप सिंह राठौड़, विवेक शर्मा एवं अन्य लोगों क
को आम सहमति के आधार पर दायित्व का विभाजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!