
यूनुस


चुनाव के मद्दे नजर रतनपुर पुलिस ने भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बिलासपुर से मरवाही जा रही बस में पुलिस को 200 नग लावारिस हालत में साड़ियां मिली, जिसकी कीमत कम से कम 1 लख रुपए तो होगी ही। रतनपुर पुलिस ने पेंड्रा, मरवाही, मध्य प्रदेश मार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर वाहन चेकिंग की। इसी के तहत शनिवार को पुष्पराज बस, जो बिलासपुर से रतनपुर होते हुए मरवाही जा रही थी के केबिन में सफेद बोरी के झाल में साड़ी मिला। ड्राइवर और कंडक्टर ने इसके बारे में अनभिज्ञता जताई । जिन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने बिलासपुर में उस साड़ी के झाल को बस के केबिन में रखवाया था, जिसे वे नहीं पहचानते। किसी यात्री से भी संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद 200 नग साड़ी को पुलिस ने जप्त कर लिया।
