

शुक्रवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के बजरंग चौक के पास जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा था। मोहल्ले में हांडी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था। इस मौके पर डीजे लगा हुआ था और मोहल्ले वाले नाच गा रहे थे, जिसमें नीलकंठ निषाद भी था। इसी दौरान वहां गायत्री मंदिर के पास लिंगियाडीह में रहने वाला 28 वर्षीय वीरेंद्र गोड़ पहुंचा और अपने भाई के साथ हुए पुराने विवाद को लेकर नीलकंठ निषाद के साथ झगड़ा करने लगा । इसी दौरान वीरेंद्र ने अपने पास मौजूद चाकू को नीलकंठ निषाद के सीने में मार दिया, जिससे नीलकंठ बेहोश होकर वहीं गिर गया।
मौका देखकर वीरेंद्र गोड़ वहां से भाग गया। मामले की शिकायत वीरेंद्र के पिता मयाराम निषाद ने सरकंडा थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुछ ही घंटे में आरोपी वीरेंद्र गोड़ को लिंगियाडीह के पास घेराबंदी कर पकड़ा । उसने बताया कि कुछ समय पहले नीलकंठ ने उसके छोटे भाई के साथ मारपीट की थी, इसी का बदला लेने के लिए उसने नीलकंठ को चाकू मारा था। आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
