गुरु की शरणागति बिना भगवत प्राप्ति संभव नहीं – सुश्री श्रीश्वरी देवी

जगद्गुरु श्री कृपालु महाराज की कृपा प्राप्त प्रचारिका सुश्री श्रीश्वरी देवी जी ने महापुरुष तत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना महापुरुष की शरणागति किये किसी जीव को भगवत प्राप्ति नहीं हो सकती भागवत से उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक किसी वास्तविक महापुरुष की चरण रज से हम अपने आप को अभिषिक्त नहीं कर लेते तब तक निवृत्ति तो बहुत दूर की बात है हम ईश्वरीय जगत में पहला कदम भी नहीं रख सकते ।

प्रारंभ में तत्व ज्ञान प्रदान करने से लेकर साधना पथ की कठिनाइयों का समाधान करना और फिर अंतःकरण की शुद्धि के पश्चात् अंतिम तत्व ईश्वरीय प्रेम प्रदान करना ये सब गुरु ही करता है। इसलिए गीता में श्री कृष्ण ने कहा –
“तद्विद्धि प्रणिपातेन परिप्रश्नेन सेवया”
अर्थात भगवान के लिए हमें सर्वप्रथम गुरु की पूर्ण शरणागति करनी होगी “प्रणिपातेन”। “परिप्रशनेन” अर्थात् पूर्ण जिज्ञासु भाव से गुरु से ईश्वर संबंधी शंकाओं पर प्रश्न करना होगा और फिर उनकी तन, मन, धन से सेवा करनी होगी जितनी हमारी गुरु के प्रति सेवा वासना बढ़ेगी उतनी द्रुत गति से हमारा अंतःकारण शुद्ध होगा, हमारा मन संसार से हटेगा और हम ईश्वर प्राप्ति की ओर अग्रसर होंगे । श्री कृष्ण की नित्य सेवा प्राप्ति ही हमारा लक्ष्य है जो कि प्रथम गुरु सेवा से ही हमें प्राप्त होगी।
गुरु शब्द का अर्थ स्पष्ट करते हुए दीदी जी ने कहा कि जो जीव को माया निवृत्ति करा दे और जीव को ईश्वरीय प्रेम प्रदान करे वही वास्तविक गुरु है। लेकिन ऐसा वही कर सकता है जिसकी स्वयं की माया निवृत्ति हो चुकी हो और जिसने स्वयं ईश्वर को प्राप्त कर लिया हो इसलिए वेद, भागवत एवं गीता से प्रमाण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि गुरु श्रोत्रिय एवं ब्रह्मनिष्ठ होना चाहिए अर्थात् वो समस्त वेदों, शास्त्रों, का ज्ञाता हो और स्वयं ने ईश्वर प्राप्ति की हो। ऐसे गुरु की ही हमको शरणागति करनी है। लेकिन महापुरुष को हम कैसे पहचानें इत्यादि आगे के प्रवचनों में बताया जाएगा।

More From Author

नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने ली 6 मंडलों की बैठक, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कसने कहा

नो पार्किंग में कटा 70 वाहनो से 19,000 हजार रुपये का चलान, ट्रेफिक नियम तोड़ने पर होगी कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।