बिलासपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश कुनबी समाज महासंगठन ने आज जिला शाखा में आयोजित संक्रांति मिलन समारोह में समाज के वर्षिक कैलेंडर और थैली का विमोचन किया। प्रदेश अध्यक्ष रंजीत मुनेश्वर, विधिक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक पाटिल जी, प्रदेश महासचिव पंकज ब्राह्मणकर, प्रदेश सचिव अमित डोय, जिला अध्यक्ष राजेश शेंडे जी, जिला महिला अध्यक्ष कल्पना जीवतोड़े, सचिव रूप नारायण थेर, प्रदीप शिवणकर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालक नितिन थेर के नेतृत्व में हुआ यह समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने शानदारी से सम्पन्न होकर समाप्त हुआ। मुख्य आकर्षणों में दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मातृशक्ति सम्मान, महिलाओं का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम, संगीत और गायन शामिल थे।
समाज के उद्देश्य के रूप में सामाजिक एकता और जागरूकता का संदेश दिया गया। समारोह में शामिल होने के लिए सभी को समर्पित और मनोरंजन से भरपूर रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। सभी उपस्थित व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुंचें और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।
समस्त जिला कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया और समर्थन जाहिर किया।