सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहा खार के जंगलों में एक बार फिर से अध जली लाश मिली है । यह इलाका बबुल के पेड़ों से आच्छादित है। शहर से बाहर सुनसान इलाका होने से यहां जानवरों के शव,मांस- मछली के अपशिष्ट आदि फेंक दिए जाते हैं, इसलिए यहां अक्सर बदबू उठती रहती है। यह बात शायद हत्यारो को पता था , इसीलिए उन्होंने लाश को ठिकाने लगाने के लिए इसी जगह का चयन किया।
रविवार सुबह इस इलाके में लकड़ी चुनने गए लोगों को कुछ संदिग्ध सी चीज नजर आई। उन्होंने करीब जाकर देखा तो पाया कि यह किसी इंसान की लाश है। तुरंत इसकी सूचना मीडिया कर्मी को दी गई , जिनके माध्यम से पुलिस को जानकारी मिली। मौके पर सिरगिट्टी पुलिस पहुंची तो देखा कि पेट के बल एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। लाश की पहचान छुपाने के लिए हत्यारे ने उसे जलाने का भी प्रयास किया था। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच हो सकती है ।लाश 2 से 3 दिन पुरानी होगी। मृतक ने सफेद और काले रंग का चेक शर्ट पहना हुआ है। तलाशी में उसके पास से कुछ नहीं मिला लेकिन आसपास बोरा, ग्लव्स आदि मिले हैं। मृतक के सर पर चोट के निशान भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर लाश को ठिकाने लगाने के लिए फदहाखार के जंगल लाया गया होगा, जहां उसकी पहचान छुपाने उसे जला दिया गया । मृतक का चेहरा पूरी तरह विकृत हो चुका है इसलिए फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच के लिए सिम्स भेज दिया है। साथ ही आसपास के थानों में गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि मामला हत्या का है, इसलिए पहले मृतक की पहचान जरुरी है। जिससे यह पता चल सके की उसकी हत्या किसने और क्यों की है। पूरा इलाका सुनसान होने की वजह से यहां पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की भी मदद मिलने की संभावना बेहद कम है। आशंका है कि लाश को रात को ठिकाने लगाया गया होगा, जब यहां घुप्प अंधेरा रहता है। पुलिस के लिए फिलहाल चुनौती लाश की पहचान जुटाने की है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो पाएगी।