हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में कल जन्माष्टमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना एवम प्रसाद वितरण के बाद बच्चों के लिए मटकी फोड़ भी रखा गया जिसमें माखन और दही से भरे मटके को फोड़कर बच्चों ने खूब मजा किया।

इसके पश्चात विभिन्न आयुवर्ग के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई।फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयूवर्ग 1 से 5 वर्ष में प्रथम पुरुस्कार इक्शिता टुटेजा,द्वितीय अर्जुन पांडेय एवम तृतीय पुरूस्कार आयांश पांडेय को मिला।वही आयुवर्ग 5 से 10 वर्ष में प्रथम पुरुस्कार आराध्य पाणिग्रही,द्वितीय याशना भिमनानी एवम तृतीय पुरूस्कार नव्या मुरारका को मिला।इसके साथ ही सभी बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्श किया जिनमें आयांश ओझा,मिशिका आसवानी,अर्णव पाणिग्रही,आकृति साहू,शिवांश सिंह क्षत्रि,अविराज मिश्रा, सौम्या साहू,मन्नत आसवानी, अश्वी भिमनानी,आराध्या साहू ने सभी का मन मोह लिया।

डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी सिंह एवम कृतिका भगत ने प्राप्त किया तो वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान आद्या पांडेय एवम दिव्यांशी नथानी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती संगीता उपाध्याय ने किया एवम प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में श्रीमती कविता ददरिया एवम श्रीमती ज्योति पटेल रहीं।

आशीर्वाद वैली आवासीय सहकारी समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया।पदाधिकारियों ने सभी बच्चों के उत्साह को और प्रोत्साहित करते रहने की आशा जताई जिससे बच्चे अपना बचपन खुलकर जिएं और भविष्य में एक अच्छे संस्कार के साथ अच्छा व्यक्तित्व भी बनाने में सफल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!