
आकाश दत्त मिश्रा

विपक्ष छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बनाने का आरोप प्रदेश सरकार पर लगा रही है। अपराधियों के बढ़ते हौसले इस पर मुहर लगा रहे हैं। मुंगेली में भी अपराधी किस कदर बेखौफ हो चुके हैं इसकी बानगी हर दूसरे दिन नजर आ रही है । मुंगेली के सिंधी कॉलोनी शिवाजी वार्ड निवासी अमित रूपवानी ने अपने घर के सामने अपनी अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 NB 4457 खड़ी की थी। 6 सितंबर को नीली शर्ट पहने एक युवक आया और आसानी से मोटरसाइकिल चोरी कर चलता बना। उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। अमित रूपवानी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है लेकिन करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी चोर का कोई सुराग पुलिस नहीं ढूंढ पाई है ।

पूरे संभाग में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय है। जानकार बता रहे हैं कि तस्वीरों में दिख रहा चोर स्थानीय नहीं है, पिछले दिनों ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें मोटरसाइकिल चोरी कर उसकी कटिंग कर उसे कबाड़ के रूप में अन्य राज्यों में बेचने की तस्दीक हुई है। पुलिस इस मामले में जितना देर करेगी, मोटर साइकिल के पुर्जे -पुर्जे अलग होने की आशंका उतनी ही गहराती जाएगी। पुलिस के पास इस तरह के अपराधियों का पूरा डिटेल होता है। अगर पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच करती तो अब तक आरोपी का सुराग आसानी से लगाया जा सकता था। अमित रूपवानी का आरोप है कि इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर नहीं है, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर शेयर की है और चोर अथवा मोटरसाइकिल के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस या उन्हें सूचित करने का निवेदन किया है।

