
कैलाश यादव

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ बदमाश लाठी लेकर हंगामा मचाते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आवास पारा मोपका में रहने वाले खूबन कश्यप टहल रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने जबरन घूरने की बात कह कर विवाद शुरू कर दिया और फिर घर में घुसकर मारपीट की। लाठी लेकर गुंडागर्दी करते बदमाशों का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे सरकंडा पुलिस ने संज्ञान में लिया और पुलिस जांच कर आरोपियों तक जा पहुंची। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने राजकिशोर नगर एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले भैरव साहू, विवेकानंद नगर फेस टू में रहने वाले राजा यादव, दुर्गा नगर लिंगियाडीह में रहने वाले विष्णु साहू, विवेकानंद नगर मोपका में रहने वाले राम साहू और बलोदा बाजार में रहने वाले यश जायसवाल को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
