
कैलाश यादव

बिलासपुर में एक वर्दी वाले को थप्पड़ मारने और फिर उसे लाठी लेकर दौड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गया। जांच से पता चला की घटना बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित शराब दुकान के पास का है, जहां चखना दुकान चलाने वालों ने कांस्टेबल को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। वायरल वीडियो में भीड़ के बीच एक आदमी यह कहते हुए वर्दी धारी कांस्टेबल को थप्पड़ मारता दिख रहा है कि तुझे मेरा ही काउंटर मिला था , जिसके बाद पुलिस वाला भागने की कोशिश करता है तो आदमी लाठी लेकर उसके पीछे दौड़ता नजर आ रहा है । बताया जा रहा है कि जिस वर्दी धारी को पीटा जा रहा है, वह सकरी थाने में पदस्थ कांस्टेबल विष्णु चंद्रा है। यह भी कहा जा रहा है कि विष्णु चंद्रा पुराना बस स्टैंड बिलासपुर स्थित चखना दुकान में वसूली के लिए पहुंचा था, जिसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ। हालांकि यह चखना दुकान तारबाहर थाना क्षेत्र में है लेकिन वहां सकरी का कांस्टेबल वसूली करने पहुंच गया, जिसके बाद चखना दुकान वालों ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों का कहना है कि खाकी वर्दी का धौंस दिखाकर कांस्टेबल दुकानदारों से वसूली करने के लिए कुख्यात है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है।

