आसमानी बिजली गिरने से गई 10 बकरियों की जान, बाल- बाल बच्चा चरवाहा

कैलाश यादव

आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ 10 बकरियों की मौत हो गई, किस्मत से चरवाहे की जान बच गई। तखतपुर क्षेत्र के विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चना डोंगरी निवासी 18 वर्षीय हरिशंकर कौशिक सोमवार को भी रोज की तरह गांव के नजदीक खम्हरिया खार में अपनी बकरियों को चराने ले गया था। दोपहर को बारिश होने लगी तो बारिश से बचने चरवाहा शिव शंकर कौशिक पास ही मौजूद सनत मंडल के कृषि फॉर्म में चला गया। बारिश के दौरान दोपहर तीन से चार बजे के बीच उस स्थान पर आसमानी बिजली गिर पड़ी जहां बकरियां चर रही थी, जिसकी चपेट में आकर एक साथ 10 बकरियों की मौत हो गई । बारिश करने के बाद जब शिव शंकर कौशिक वहां पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई। बाद में उसने तखतपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है। अगर शिव शंकर भी बकरियों के पास ही ठहर जाता तो उसकी मौत भी निश्चित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!