विजय दानिकर
रतनपुर स्थित शासकीय महामाया कॉलेज में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर बिलासपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एडीएन बाजपेई बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। उनके अलावा अतिथि के तौर पर सामाजिक कार्यकर्ता विवेक बाजपेई और महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रमेश सूर्या भी मौजूद रहे। वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने 23 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसका आनंद छात्र छात्राओं के साथ अतिथियों और अभिभावकों ने भी उठाया। इस अवसर पर वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। साथ ही महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।