एक ओर हड़ताल, दूसरी ओर बच्चों का भविष्य दांव पर,बच्चों के भविष्य को देखते ग्रामीणों ने क्या किया, पढें पुरी खबर

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–28.8.22

पखांजूर:-
कोयलीबेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नाहगीदा के आश्रित ग्राम नेडगांव में ग्रामीणों के द्वारा और शाला प्रबंधन समिति के द्वारा बैठक रखकर यह निर्णय लिया गया कि एकल शिक्षक होने के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है साथ ही कुछ दिनों से लगातार शिक्षक हड़ताल पर होने के चलते शाला बंद होने की कगार पर थी तब ग्रामीणों ने और शाला प्रबंधन समिति ने अपने बच्चों की भविष्य को देखते हुए तत्काल अतिथि शिक्षक की व्यवस्था करते हुए गांव के ही बेरोजगार पढ़े-लिखे सुमेश कुमार को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया बताया जाता है कि पूर्व में वहां पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था कलेक्टर दर पर की गई थी। जो लगातार शाला संचालित 16/06/2022 से आज दिनांक 27/08/2022 अनुपस्थित होने के चलते तथा उनके कार्य में संतुष्ट नहीं होने के चलते उन्हें दोबारा चयन नहीं किया गया लोगों का कहना है कि उनके द्वारा स्कूल आने से भी बच्चों में पढ़ाई नहीं होती थी बस स्कुल टाइम में भी मोबाइल पर व्यस्त रहते थे और समय से पहले घर चले जाते थे जिसके चलते उसके लिए भी एक प्रस्ताव बनाया गया कि उक्त अतिथि शिक्षक जो पूर्व में पदस्थ थे जिनका कार्यकाल मार्च तक ही था अप्रैल के बाद साला बंद होने के बाद वह 16जून से पुनः अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए।

अब हम ग्रामीण चाहते है कि गांव का ही पढे लिखे बेरोजगार है उन्हें प्राथमिकता दिया जावे और हम सब ग्राम वासी ग्राम नेडगांव के शा.प्रा.शाला में सुमेश कुमार को अतिथि शिक्षक के रूप में चयन करंने का निर्माण लिया गया है जिसमें ग्रामीणो के साथ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्यों की उपस्थिति रही। धनेश देहारी अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति नेडगांव गणेश पुडो भागबत्ती दत्ता चनाबाई दुकाल सिंह छेरकू राम घस्सूराम दरबार सिंह पंडीराम मन्नू राम सुक्कूराम मंगलसिंह रवनीबाई सीमाबाई श्यामलाल शत्रुराम शैजूराम सुदोबाई आमबाई आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:56