बिलासपुर में लिब्रा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अरपा कम्यूनिटी रेडियो ने सेंदरी, गतौरी, सेमरताल सेमरा,जलसो और रमतरा गाँव की 25- 25 महिलाओं के साथ पिछले महीनों में “हिंसा को नो” कार्यक्रम का संचालन किया था। इन सारी महिलाओं के विकास और इनको रोजगार उपलबद्ध करवाने के उद्देश्य से लिब्रा वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अरपा कम्यूनिटी रेडियो ने पद्मश्री फुलबासन यादव को आमंत्रित किया। परम तपस्वनी फुलबासन दीदी ने कल ग्राम सेमरताल में आकार इन महिलाओं से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में संचालित हो रहे ‘मोर बाजार: सबको रोजगार’ योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की इस योजना में दूसरे प्रदेशों के लोग भी जुडने में रुचि दिखा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में साढ़े 8 लाख महिलाओं के साथ काम कर रही श्रीमती फुलबासन यादव ने बिलासपुर संभाग की महिलाओं से भी इस योजना से जुडने का आव्हान किया। मोर बाजार में गाँव की महिलाओं के माध्यम से 300 उत्पाद बाजार में हैं, जिनमें शुद्ध घर के बनाए मसाले, बड़ी, बिजौरी, आचार खाने का सामान के अलावा धान के गहने, बांस के सामान, आयुर्वेदिक औषधियों की बनी दवाएं और भी बहुत कुछ शामिल है।

पद्मश्री फुलबासन यादव का कहना है कि छत्तीसगढ़ से कच्चा सामान बाहर के प्रदेशों में जाता है और उत्पाद के रूप में महंगा होकर, मिलावट के साथ वापिस हमारे हाथों में आता है। अपने प्रदेश का पैसा यहीं के लोगों को रोजगार प्रदान कर सके इसलिए गाँव के ब्रांड पर ये बाजार योजना आरंभ की गई है। जिसका लाभ हर जिले में महिलाओं को 6000 से 90000 रु तक हो रहा है। अरपा रेडियो द्वारा जल्द ही इन ग्रामों में निःशुल्क ट्रैनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी। अरपा रेडियो संचालन समिति की तरफ से संज्ञा टंडन, रचिता देशपांडे, मातृका साहू, राजेश यादव वहाँ उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बिलासा कला मंच के संस्थापक व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा सोमनाथ यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा सोमनाथ यादव ने इस योजना के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जुडने और अपने पैरों पर खड़े होने के लिए आव्हान किए। तत्पश्चात ग्राम रमतला में महिलाओं की बैठक हुई जिसमें विजय यादव बिरकोना,जलसों के पूर्व सरपंच अनिल यादव,नरेश यादव सहित उपस्थित ग्रामवासियों ने भी अपने गाँव की महिलाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!