चलती ट्रेन समरसता एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसला, ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथ और एक पैर गंवाया, घायल का रेलवे अस्पताल में इलाज जारी

रेलवे द्वारा यात्रियों को बार-बार सावधान किया जाता है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें लेकिन हड़बड़ी में लोग अपनी जान जोखिम में डालते अक्सर देखे जा सकते हैं । बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर ऐसा ही एक हादसा एक बार फिर हुआ। यहां प्लेटफार्म नंबर चार पर समरसता एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति फिसल कर ट्रेन के नीचे आ गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ और स्टेशन मास्टर की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्लेटफार्म नंबर चार पर एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी उसका हाथ फिसल गया, जिसके बाद वह सीधे प्लेटफार्म से पटरी के नजदीक गिर गया।

घटनास्थल पर मौजूद यात्रियों ने अधेड़ को नीचे गिरते देखकर शोर मचाया। लोग भागकर वहां पहुंचे तब तक ट्रेन गुजर चुकी थी। ट्रेन के प्लेटफार्म से गुजरने के बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ और स्टेशन मास्टर ने पटरी पर गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला । फिसल कर प्लेटफार्म के नीचे गिरे व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजर जाने से इसका एक हाथ और एक पैर कट गया। ट्रैक में पड़े तड़पते व्यक्ति को तत्काल वहां से हटकर रेलवे अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसकी जान तो बच गई है। रेलवे अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। घायल के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!