

बिलासपुर में बढ़ते मोटरसाइकिल चोरी के बीच सरकंडा पुलिस के हाथ एक शातिर मोटरसाइकिल चोर लगा है । भीष्म कुमार बंजारे अपने भाई की स्कूटी इस्तेमाल करता था, जिसे उसने 5 मार्च की शाम अपने किराए के घर के सामने खड़ा किया था, जहां से स्कूटी गायब हो गई। पुलिस अपराध दर्ज कर चोरी गई स्कूटी की तलाश कर रही थी कि इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कोई युवक डीएलएस कॉलेज के पास नीले रंग की स्कूटी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। संदेह के आधार पर पुलिस ने जोरा पारा निवासी कपिल सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके पास से बरामद स्कूटी का वह कोई कागजात नहीं पेश कर पाया, लेकिन उसने यह जरूर बताया कि यह स्कूटी उसने जोरापारा से चोरी की थी। पुलिस ने उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है । यह स्कूटी भीष्म कुमार बंजारे की ही थी जो मार्च महीने में चोरी हुई थी।

