
कैलाश यादव

मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने गांजा तस्कर को पकड़ा। सूचना के बाद पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान सीढ़ी के पास उन्हें झारसुगुड़ा उड़ीसा निवासी सोनू गंडा मिला , जिसके पास मौजूद साइड बैग के अंदर 5 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। सोनू गंडा यह गाँजा उड़ीसा से मथुरा ले जाने की फिराक में था। पकड़े गए गाँजा की कीमत 57,000 है, तो वहीं आरोपी के पास से ₹20,000 भी बरामद हुए। पुलिस ने गांजा और नगद राशि जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
