

आकाश मिश्रा

घर में पुताई करने आए मजदूर ने मौका पाकर चांदी के पायल पर कर दिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेवरात बरामद कर लिए हैं ।कामेश्वर सोनी के घर करीब एक महीने पहले लिपाई पुताई का काम चल रहा था। इस दौरान अन्य मजदूरों के साथ चोर भट्टी कोटा निवासी विक्रम सूर्यवंशी भी काम कर रहा था। एक दिन मौका पाकर वह 16 नग पायल अपने टिफिन में भरकर चोरी कर ले गया। इसकी जानकारी होने पर पुलिस को इत्तला की गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने विक्रम सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली ।उसके पास से 16 नग पायल बरामद कर लिए गए, जिसकी कीमत ₹35,000 है।

