तत्कालीन बैंक मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मिलकर रतनपुर के शातिर ठग ने स्टेट बैंक को लगाया चूना, बैंक लिमिट से 13 गुना अधिक रकम फर्जीवाड़े से निकाल ली

बैंक मैनेजर और बैंक कर्मियों के साथ सांठगांठ कर रतनपुर में आदतन बदमाश ने बैंक लिमिट से बहुत अधिक रकम निकालकर बैंक को चुना लगाया। रतनपुर के गांधी नगर वार्ड नंबर 2 में रहने वाला अरविंद जायसवाल जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है। बताया जा रहा है कि वह अपराधी प्रवृत्ति का है। अरविंद जायसवाल ने व्यवसाय के लिए लोन लेने स्टेट बैंक शाखा रतनपुर में आवेदन लगाया था। बैंक से उसे 3 लाख का लोन लिमिट मिला । इससे अधिक रकम निकालने का वह अधिकार नहीं रखता था।


वर्ष 2021 तक वह सामान्य रूप से लेनदेन करता रहा, लेकिन 15 मार्च 2022 से 13 जून 2022 तक लगातार 22 चेक के माध्यम से उसने बैंक से करीब 39 लाख रुपए निकाल लिए। इस रकम को व्यवसाय में न लगाकर उसने एक तरफ जहां अनुबंध पत्र का उल्लंघन किया तो वही 3 लाख बैंक लिमिट के बदले 38,99,598 रुपए निकाल लिए । उसके इस छल में बैंक के तत्कालीन कर्मचारी शामिल थे। बैंक के वर्तमान मैनेजर ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में अरविंद जायसवाल की तलाश शुरू की। ठगी के बाद अरविंद फरार होने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद अरविंद जायसवाल ने स्वीकार किया कि तत्कालीन बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर ही उसने लिमिट से अधिक रकम निकालने में कामयाबी पाई थी। अरविंद जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब फरार बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की भी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!