
कैलाश यादव
तोरवा थाना क्षेत्र के बाबू खोली में हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझाते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है ।घटना करीब 14 दिन पहले घटित हुई थी। रेलवे क्षेत्र स्थित बाबू खोली निवासी एम बालामणि के मकान से 14 अगस्त को चोर एलजी कंपनी का एलइडी टीवी, कंप्यूटर सेट, चांदी का लोटा प्लेट, मूर्ति, सोने का टॉप , नगद ₹500, ओप्पो कंपनी का मोबाइल आदी चोरी कर ले गए थे, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। पुलिस आरोप दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि निखिल निराला और राहुल गोस्वामी नामक चोरों ने इस घटना का अंजाम दिया है और चोरी की सामग्री अपने घर में छुपा कर रखे हुए हैं।

पुलिस ने घेराबंदी कर निखिल निराला और राहुल गोस्वामी को पकड़ा, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की बात स्वीकार कर ली। इन दोनों ने पहले भी रेलवे कर्मचारी की मोटरसाइकिल हीरो होंडा डॉन को कासिमपारा से चोरी किया था। चोरों के कब्जे से चोरी गए एलइडी टीवी, कंप्यूटर सेट, चांदी का लोटा प्लेट आदि जप्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने आरपीएफ कॉलोनी झोपड़पट्टी में रहने वाले निखिल निराला और शिव टॉकीज चौक के पास रहने वाले राहुल गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।
