सिंधी समाज ने किया वृक्षारोपण,पेड़ों को अपने बच्चों की तरह देखभाल करें,,, शैलेश पांडे

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,सिंधु चेतना, सिंधी सेंट्रल महिला विंग, पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं सिंधी सेंट्रल युवा विंग के संयुक्त तत्वाधान में विशाल वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत,सत्कार एवं उनका बहुमूल्य उद्बोधन होटल इंटरसिटी जगमल चौक में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर विधायक श्री शैलेश पांडे, शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन छोटे पार्षद, एमआईसी सदस्य अजय यादव, राजेश शुक्ला, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण, पार्षद उमेश कुमार, डॉ ललित मखीजा
पी एन बजाज देवीदास वाधवानी डीडी आहूजा श्रीमती विनीता भावनानी
मोतीलाल गंगवानी, होटल इंटरसिटी के डायरेक्टर सुरेंद्र छाबड़ा एवं बंटू छाबड़ा इत्यादि उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में नगर विधायक श्री शैलेश पांडे जी ने वृक्षारोपण की महत्वता के बारे में बताया एवं पूरे सिंधी समाज की सराहना की कि कैसे सिंधी समाज सभी जन कल्याण कार्यक्रमों में चाहे वह समाज सेवा से जुड़ा हो, किसी असहाय की मदद करना हो या वृक्षारोपण एवं पर्यावरण की रक्षा करने हेतु हो जिससे कि आने वाली पीढ़ियां एवं शहर के सभी लोगों को इसका लाभ मिल सके के लिए हमेशा सक्रिय रुप से निस्वार्थ भाव से तत्पर एवं कार्यरत रहता है।


पेड़ों का महत्व बताया किस तरह करना काल में लोग ऑक्सीजन के लिए मर रहे थे हजारों रुपए खर्च करके भी उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहा था इसकी और ध्यान आकर्षित किया हमें मुक्त सीजन मिलती है पेड़ों के माध्यम से शुद्ध हवा मिलती है पल फुल मिलते हैं और हम इनकी कदर नहीं करते हैं इसलिए पेड़ों का महत्व समझे वह पेड़ों को अपने बच्चों की तरह देखभाल करें
महापौर रामशरण यादव जी एवं सभापति शेख नजीरुद्दीन ने भी वृक्षारोपण के महत्व की चर्चा करते हुए सिंधी समाज की सराहना की एवं सिंधी समाज के योगदान की प्रशंसा की।
और कहां कि पेड़ लगा कर फोटो खिंचा कर भूल नहीं जाना है बल्कि इन को संभालना है देखभाल करनी है जब तक यह बड़ा वृक्ष ना बन जाए और पौधा लगाते समय इस बात का ध्यान दें कि जब जब बड़ा हो तो बिजली के खंभों तारों में या किसी के बीच में ना आए ताकि से आगे चलकर पेड़ को काटना ना पढ़े ऐसी जगह में पौधा लगाएं यहां पर कोई प्रॉब्लम ना हो आगे चलकर
सभी अतिथियों के बहुमूल्य उद्बोधन एवं स्वागत सत्कार के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें होटल इंटरसिटी जगमल चौक से शुरू होकर अष्टभुजी चौक तोरवा तक अनेकों पौधे रोपित किए गए,


इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर अन्य लोगों को भी यह कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आह्वान किया ।
सिंधी युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने बताया जिन लोगों के घर के पास पौधे रोपित किए गए उनसे निवेदन कर उनसे संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में इन पौधों की देखरेख वह अच्छे से करेंगे।आगे भी पौधारोपण का पुनीत कार्य जारी रहेगा!
इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख पदाधिकारी श्री देवीदास वाधवानी, डॉ ललित मखीजा डीडी आहूजा, अध्यक्ष पीएन बजाज,
मोहन जेसवानी गोपी ठार वानी
जगदीश जगियासी मनोहर चिमनानी मोहन मोटवानी देवानंद पाहुजा
भारतीय सिंधु सभा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती विनीता भावनानी, विमला हिरवानी मोनिका सिदारा कंचन मलघानी
सचिव कमल बजाज ,सिंधी सेंट्रल पंचायत महिला विंग से श्रीमती राजकुमारी मेहानी, सिंधी सेंट्रल युवा विंग से मार्गदर्शक शंकर मनचंदा, दयानंद तीर्थनी ,मुकेश विधानी, दिलीप दयालानी ,कमल कलवानी, संरक्षक विनोद लालचंदानी ,विनोद जीवनानी, राम सुखीजा गोविंद तोलवानी,अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जाग्यासी, प्रमुख सलाहकार मनोज उभरानी, अविनाश बाबू अहूजा, मीडिया प्रभारी विजय दुसेजा, सम्मानीय सदस्य अजय तोलानी, कैलाश आयलानी, नितेश रामानी, पंकज भोजवानी, सुनील आहूजा, दिनेश जोतवानी,रवि माख़िज़ा , नीरज गेमनानी ,नर्री गेमनानी, देवानंद पाहुजा मेंघा माख़िज़ा, व प्रतिष्ठित एवं सम्मानीय सदस्य उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!