
कैलाश यादव


शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात बिलासपुर के दो दुकानों में घुसे चोर लाखों रुपए लेकर भाग खड़े हुए। बिलासपुर की दो मशहूर दुकान में हुई चोरी में करीब 11 लख रुपए नगद चोर ले गए। लिंक रोड स्थित वर्ल्ड आफ टाइटन और कमलेश ट्रेडर्स में रात को चोर छत के रास्ते से घुसे और काउंटर में रखें लाखों रुपए लेकर चलते बने। शुरुआती जानकारी के अनुसार वर्ल्ड आफ टाइटन से करीब 8 लख रुपए और कमलेश ट्रेडर्स से 3 लाख रुपये चोर ले गए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। इसी से मिलती-जुलती चोरी कुछ दिन पहले श्री राम क्लॉथ मार्केट में भी हुई थी, अभी वह मामला सुलझ भी नहीं पाया था कि इधर चोरों ने एक बार फिर एक और वारदात को अंजाम दे दिया है।

