
कैलाश यादव

बिलासपुर 24 अगस्त 2023। बिलासपुर शहर के सरकंडा क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर निवासी राजेश रावत नामक युवक की सरकंडा क्षेत्र के इमलीभाठा इलाके में कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक राजेश रावत नगर निगम में पार्किंग का काम करता था।
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि कोई पुरानी रंजिश हत्या की वजह हो सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 11 बजे हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
