

बिलासपुर के सबसे बड़े थोक मंडी व्यापार विहार में 5 लाख की उठाईगिरी हो गयी। घटना शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है। कवर्धा जिले के भगतपुर पांडातराई निवासी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी पेशे से ट्रांसपोर्टर है। शनिवार को वे बिलासपुर आए थे। तिफरा के झांझरिया ट्रेवलर्स से उन्होंने ट्रांसपोर्टिंग का 5 लाख रुपये लिया था और किस्त पटाने व्यापार विहार स्थित बैंक जाने के लिए निकले थे। व्यापार विहार बड़ी मार्केट के पास उन्होंने अपनी कार खड़ी की और एक स्टेशनरी दुकान में बच्चों का सामान लेने चले गए। लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है और भीतर रखे पैसे गायब है। इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई ।

आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो घटनास्थल पर 5 लोग नजर आए। इन में से एक ने कार का शीशा तोड़ा और दूसरे ने जाकर रुपयों से भरा बैग निकाला और झोले में डाला। इसके बाद सभी ऑटो में बैठ कर भाग गए। बिलासपुर और रायपुर रेलवे स्टेशन पर भी इनका फुटेज मिला है ।बिलासपुर से यह मेल में सवार होकर रायपुर भागे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उठाईगीरों की तलाश कर रही है।
व्यापार विहार में हर दिन व्यापारी बड़ी रकम लेकर आते हैं, इसलिए व्यापार विहार क्षेत्र में उठाईगीर सक्रिय रहते हैं। यहां कार में पैसा छोड़कर जाना कभी भी सुरक्षित नहीं रहा है, फिर भी लोग यह गलती कर रहे हैं।
