
कैलाश यादव

बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगला स्थित देसी शराब दुकान में रविवार की रात चोरों ने सेंधमारी की। चोर शराब दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुसे और काउंटर में बिक्री की रकम से हांसिल 3 लाख, 60 हज़ार 720 रुपए लेकर चलते बने। सुबह जब कर्मचारियों ने दरवाजा खोला तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई।

पुलिस के अनुसार उसलापुर साईं नगर निवासी ताराचंद साहू किराए के मकान में रहते हैं, जो मंगला देसी शराब दुकान में सुपरवाइजर भी है । रोज की तरह रविवार की रात को को वह 10:00 बजे दुकान में ताला लगा कर चले गए थे। रात में वहां गार्ड प्रदीप केवट और दीपक जांगड़े मौजूद थे। सोमवार सुबह जब सेल्समैन हेतराम ने दुकान खोला तो उसे चोरी की जानकारी हुई, जिसने सुपरवाइजर ताराचंद को भी सूचना दी। दुकान में पहुंचकर देखा तो दीवार में छेद थी, वही काउंटर में रखी बिक्री की रकम 3 लाख 60 हज़ार 720 रुपये गायब मिले। अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के साथ इसकी सूचना सिविल लाइन पुलिस को भी दी गई। पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सेंधमारो की तलाश कर रही है।
