

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधान सभा चुनाव 23 के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस नेताओं से आवेदन पत्र लिया जा रहा है , ब्लाक क्रमांक 01 ,02, 03 और 04 के अध्यक्ष कांग्रेस भवन में दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बैठ रहे है , बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत 266 बूथ आते है ,जिसमे बेलतरा विधान सभा और बिल्हा विधान सभा के कुछ बूथ भी शामिल है ।

आज बिलासपुर विधान सभा के लिए पूर्वमहापौर राजेश पांडेय,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,और आमना खान ने फार्म लिया वही बेलतरा विधान सभा के लिए राजेन्द्र यादव,रामकृष्ण साहू,अजय सिंह,भूपेंद्र साहू,ने फार्म लिया ,जबकि फार्म जमा करने वालो में पुनाराम कश्यप,तरु तिवारी,सन्तोष दुबे,हरमेंद्र शुक्ला,कमल गुप्ता, थे ।

बिलासपुर से इनकी है दावेदारी
17 अगस्त से 20 अगस्त के बीच बिलासपुर विधान सभा के लिए रविन्द्र सिंह,हरमेन्द्र शुक्ला,तरु तिवारी महेश दुबे ,सीमा पांडेय,दीपक पांडेय,त्रिवेणी भोई,शेख नजीरुद्दीन,विनय शुक्ला,राजेश पांडेय,आमना खान,नरेंद्र बोलर, रामशरण यादव , प्रमोद नायक,
शिवा मिश्रा,कमल गुप्ता ,सतेंद्र तिवारी, ने फार्म लिया है ।
बेलतरा बना हॉट सीट
बेलतरा विधान सभा के लिए राम शरण यादव, भुवनेश्वर यादव,कृष्ण कुमार यादव,अरपा बेसिन प्राधिकरण की सदस्या श्रीमती आशा पांडेय,श्रीमती चित्रलेखा कंस्कार, श्रीमती किरण तिवारी,जगन्नाथ साव , संतोष कुमार साहू ,पूना राम कश्यप,प्रेम दास,परमेश्वर सूर्यवंशी,दिलीप पाटिल,श्याम कश्यप,सन्तोष दुबे,राजेश यादव,चेतन दास,अजित सदन,राजेन्द्र यादव,रामकृष्ण साहू,अजय सिंह,भूपेंद्र साहू,क्रांति साहू,ने फार्म लिया है ।
अभी तक बिलासपुर विधान सभा के लिये महेश दुबे,,तरु तिवारी,हरमेन्द्र शुक्ला,कमल गुप्ता,ने फार्म जमा किया है।
बेलतरा विधानसभा से पुनाराम कश्यप,सन्तोष दुबे,ने फार्म जमा किंया है।

कल शैलेश लेंगे फॉर्म
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे सोमवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर फार्म लेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका मिला और उन्होंने दिग्गज बीजेपी नेता अमर अग्रवाल को हराया था,इसलिए स्वाभाविक रूप से बिलासपुर सीट पर उनकी दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है।
