घरवालों की रजामंदी ना मिलने से प्रेमिका ने शादीशुदा प्रेमी संग लगाई फांसी

पेंड्रा ब्यूरो

 पेण्ड्रा के बस्ती बगरा पिपरबहरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के पास के जंगल में एक पेड़ पर एक प्रेमी जोड़े का शव लटका देखा ग्रामीणों की सूचना पर पेण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुच कर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल पूरा मामला पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के बस्तिबगरा पीपर बहरा गांव से लगे जंगल का है जहां पर कल शाम जब गांव के कुछ ग्रामीण जंगल से मवेशी लेकर वापस गांव की ओर जा रहे थे तभी उनकी नजर जंगल के पेड़ पर पड़ी जहा पर प्रेमी जोड़े का शव फाँसी के फंदे पर लटका मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना गांव के कोटवार को दी और कोटवार ने जंगल मे फाँसी के फंदे पर प्रेमी जोड़े के शव लटके होने की सूचना पेण्ड्रा पुलिस को दी हालांकि कल शाम होने के कारण पुलिस टीम आज सुबह ही मौके के लिए रवाना हुई बतलाया जा रहा है प्रेमी जोड़ों की पहचान पास के गांव की रहने वाली प्रेमिका निरसिया पैकरा जो पास के गांव रामगढ़ की रहने वाली है और प्रेमी पिपरबहरा गांव का रहने वाला है अभी अक्टूबर माह में निरसिया का प्रेम संबंध रामगढ़ में रहने वाले शादीशुदा युवक महेश कुशराम से हो गया था और दोनों गांव से भाग कर हैदराबाद चले गए थे और अभी होली त्योहार में दोनों वापस अपने गांव पहुँचे थे वापसी में इनके घर परिवार में इनको लेकर कुछ विवाद भी हुआ था जिसके बाद कल शाम इन दोनों का शव गांव के पास स्थित जंगल मे फाँसी पर लटका मिला ।।हालांकि पेण्ड्रा पुलिस की टीम मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव का अंतिम संस्कार के लिए सौप दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही खुदखुशी का सही कारण सामने आने की बात कही है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!