

छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है जब चुनाव की आधिकारिक घोषणा के काफी पहले ही प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो रहा है, भारतीय जनता पार्टी ने 21 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए, तो वहीं कांग्रेस में भी दावेदारों के चेहरे धीरे-धीरे स्पष्ट होने से यह समझ आ रहा है कि संभावित प्रत्याशी कौन है। दोनों ही दल बदली हुई रणनीति के तहत कार्य कर रही है।
कांग्रेस में भी ब्लॉक में दावेदारों के आवेदन लिए जा रहे हैं ।बिलासपुर जिले के 6 विधानसभा में सामान्य सीट बेलतरा हॉट सीट बना हुआ है ,यहां अब तक सबसे ज्यादा 18 दावेदार सामने आए हैं । किसी ने आवेदन लिया है तो कोई आवेदन जमा कर चुका है। हालांकि अभी 3 दिन शेष है, इसलिए दावेदारों की संख्या और बढ़ाने की संभावना है। फिलहाल 17 से लेकर 19 अगस्त तक बिलासपुर विधानसभा के लिए 9, कोटा के लिए 5, बिल्हा के लिए 1 दावेदार सामने आए है। मस्तूरी से 8 दावेदारों ने आवेदन पत्र लिया है
।
हैरानी तखतपुर को लेकर है। जहां से एक भी दावेदार अब तक सामने नहीं आया है। एक तरफ चर्चा है कि तखतपुर से भाजपा अभी-अभी पार्टी में आए ठाकुर धर्मजीत सिंह को मैदान में उतारेगी तो वहीं वर्तमान में रश्मि सिंह यहां से विधायक है। वैसे यह सीट उनके पति आशीष सिंह की चहेती सीट है। पिछली बार मजबूरी में उन्हें यह सीट पत्नी को देना पड़ा था। इस बार तखतपुर से दावेदारी आशीष सिंह करेंगे या रश्मि सिंह, यह भी अभी रहस्य बना हुआ है, लेकिन हैरानी इस बात की है कि तखतपुर सीट को लेकर कांग्रेस में वैसा उत्साह नहीं है जैसा कि अन्य विधानसभाओं में दिख रहा है।
कांग्रेस ने स्पष्ट कहा है कि चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, किसी भी पद पर हो, उसे नियमानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पास ही आवेदन पत्र जमा करना होगा, वह भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी फॉर्मेट में। अब तक तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी पाटन और अम्बिकापुर से आवेदन जमा कर चुके हैं, लेकिन कई जगह विधायक पूरे टशन में है और उन्होंने इसे लेकर कोई हड़बड़ी नहीं दर्शाई है।
हॉट सीट बना बेलतरा
एक लंबे अरसे से कांग्रेस को बेलतरा में सफलता नहीं मिली है, लंबे समय तक भाजपा के बद्रीधर दीवान और उनके बाद रजनीश सिंह यहां से विधायक चुने गए। इसके बावजूद बेलतरा सीट को लेकर कांग्रेस का उत्साह देखने लायक है। बेलतरा सीट से अब तक ही 18 दावेदारों के नाम सामने है, जिसमें बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, उनके भाई और पूर्व प्रत्याशी भुनेश्वर यादव के अलावा स्वर्गीय बी आर यादव के बेटे राजू यादव , प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष और साहू संघ के अध्यक्ष बृजेश साहू ने भी बेलतरा से दावेदारी की है। चर्चा में प्रदीप शर्मा, त्रिलोक श्रीवास, अंकित गौरहा के भी नाम है । पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि अटल श्रीवास्तव और विजय केसरवानी भी बेलतरा से किस्मत आजमा सकते हैं, लेकिन अंतिम वक्त में उन्होंने कोटा का रुख किया।
अटल श्रीवास्तव ने कोटा के लिए लिया आवेदन

कोटा विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए हमेशा मुफीद रही है, हालांकि पिछले चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी से डॉक्टर रेणु जोगी को वहां से कामयाबी मिली थी जो इससे पहले दो बार कांग्रेस की टिकट पर जीत हासिल कर चुकी थी, इसलिए अब भी माना जा रहा है कि कांग्रेस से जिसे भी टिकट मिलेगा, कोटा में उसकी जीत सुनिश्चित है। पर्यटन मंडल अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के करीबी अटल श्रीवास्तव ने भी कोटा से चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं हालांकि कोटा से अब तक पांच दावेदार सामने आ चुके हैं।
चर्चा में यह भी है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी भी कोटा से चुनाव लड़ सकते हैं। वो यह चुनाव भाजपा की टिकट पर या कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। किसी पार्टी में उन्हें शामिल नहीं किया गया तो संभव है कि वे अपनी वर्तमान पार्टी की ही टिकट पर कोटा से चुनाव लड़े। कुल मिलाकर कोटा में मुकाबला इस बार बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। कोटा के लिए भाजपा की ओर से डॉक्टर सोमनाथ यादव , कन्हैया यादव के नाम की भी चर्चा है।
