मछली पकड़ने जा रहे दो दोस्तों की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझी, खेत की सुरक्षा में लगे बिजली के तार की चपेट में आकर हुई थी दोनों की मौत, गैर इरादतन हत्या के आरोप में किसान गिरफ्तार

आकाश मिश्रा

2 दिन पहले पचपेड़ी क्षेत्र में मछली पकड़ने गए दो दोस्तों की अगली सुबह गांव में लाश मिली थी। पुलिस को अंदेशा था कि शायद आसमानी बिजली गिरने से या फिर पास के खेत की सुरक्षा में लगे बिजली के तार की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई होगी। पुलिस का अंदेशा सही साबित हुआ।
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बसंतपुर में राजेश यादव और लखन केंवट की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम में पता चला कि दोनों की मौत बिजली का झटका लगने से हुई है। पुलिस ने जांच में पाया कि जहां दोनों मित्र पड़े थे वहां देवचरण केवट ने अपनी सब्जी बाड़ी के चारों ओर सुरक्षा के लिए बिजली का तार फैला कर रखा था। इसी की चपेट में आकर राजेश यादव और लखन की मौत हो गई थी ।

पुलिस ने धारा 304 के तहत देवचरण केवट को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवचरण केवट ने माना कि उसने अपनी सब्जी चोरी रोकने के लिए खेत के चारों ओर बिजली तार की घेराबंदी की थी। मछली पकड़ने जा रहे राजेश यादव और लखन केवट की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बिजली तार , जीआई तार, सोलर पैनल, झटका मशीन, बैटरी आदि जप्त किया है। आरोपी देव चरण केवट 35 वर्ष को गैर इरादतन हत्या के आरोप में पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!