


कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर खुद की छवि बदमाश, गुंडा और डॉन जैसी बताने के लिए अजीब अजीब प्रयोग करते रहते हैं, कभी वीडियो बनाकर तो कभी हथियारों के साथ खुद की तस्वीर लगा कर दहशत पैदा करने का प्रयास किया जाता है। तारबाहर पुलिस को सूचना मिली थी कि शीतला मंदिर तारबाहर के पास भुवनेश्वर वर्मा नाम का युवक चाकू दिखाकर आने जाने वाले लोगों को डरा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उसने अपने व्हाट्सएप डीपी में भी चाकू के साथ अपनी तस्वीर लगा रखी है, जिसके बाद 25 , 27 आर्म्स एक्ट के तहत लक्ष्मी चौक चिंगराजपारा निवासी भुवनेश्वर वर्मा को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।