कैलाश यादव
शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात बिलासपुर के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजार श्रीराम क्लास मार्केट की 4 दुकानों में चोरी की वारदात हुई । चोर रात में छत के रास्ते से दुकानो में घुसा ।सुबह जब दुकान संचालक प्रतीक दुकान खोलने पहुंचे तो पाया कि दुकान का दोनों गल्ला टूटा हुआ है और गल्ले में रखी रकम गायब है। इसके बाद उन्होंने आसपास पता किया तो पता चला कि उनके ही दुकान में नहीं बल्कि संस्कृति क्लाथ, श्रीराम पर्दा, नरेश फैशन और श्री राम क्लॉथ में रात में चोर ने हाथ साफ किया है।
खास बात यह है कि चोर के निशाने पर केवल नगद रकम ही थी। चोर ने कपड़ा या अन्य किसी सामान को हाथ तक नहीं लगाया। चारों दुकान के गल्ले में मौजूद नगद रकम ही चोर ने चोरी की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर करीब डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गया।
बताया गया कि कपड़े की दुकानों में आग लगने की आशंका के चलते व्यापारी रात में दुकान बंद करने से पहले सीसीटीवी, इनवर्टर आदि बंद कर देते हैं, इसलिए चोर की तस्वीरें कैद नहीं हुई। हालांकि एक दुकान में सीसीटीवी कैमरे चालू थे लेकिन शातिर चोर ने चोरी करने से पहले कैमरे का मुंह दीवार की ओर मोड़ दिया था। एक ही रात में श्री राम क्लॉथ मार्केट के चार दुकानों में हुई चोरी की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, जो मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज आदि खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर उनके कब्जे में होगा। इधर शहर के इतने बड़े कपड़ा मार्केट की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि यहां चौकीदार भी है, बावजूद उसके एक ही रात चार दुकानों में चोरी हो गई।