






इस शनिवार को छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज, छत्तीसगढ़ी अग्रवाल महिला मंडल और छत्तीसगढ़ी अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा शरद उत्सव का आयोजन किया गया। पुराना हाई कोर्ट के पास स्थित छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज भवन में शाम से आरंभ कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं के लिए विविध खेल स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। शाम को समाज के ही बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


इसके पश्चात पंडित गौरव जोशी के माता का जगराता आयोजित हुआ। बड़े-बड़े शहरों में अपने जगराता से धूम मचाने वाले पंडित गौरव जोशी के भक्ति गीतों पर समाज के लोग झूमते रहे। कार्यक्रम का समापन प्रीतिभोज के साथ हुआ। देर रात तक श्रोता जगराता में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल स्नेहा चंदन बंधन नितिन निखिल हिमांशु अमित काजल कनिष्का मृत्युंजय निश्चय , तरुण, यश अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


