
कैलाश यादव

स्वामी आत्मनन्द लालबहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने प्रेरित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला के जरिए वोट इंडिया बनाकर लोगो को जागरूक किया ।इस दौरान स्कूल प्राचार्य बी के चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए जिले में वृहद रूप से मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है। जिसके परिपालन में विगत कुछ समय से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं, जिसमे मतदाता जागरूकता रैली, मत का अधिकारी, मत का उपयोग, मतदान करने की आयु, सहित मतदान से संबंधित तमाम जानकारियां लोगों तक पहुंच कर जागरुक किया जा रहा।
इसी कड़ी में शनिवार की सुबह स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर जन जागरूक का संदेश दिया गया।

