भवन निर्माण की राशि में कटौती का भाजपा नेता ने किया विरोध-अशीम राय

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर —
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष असीम राय ने बंग समाज भवन की राशि में पांच लाख की कटौती किए जाने का विरोध किया है । दो दिन पूर्व ही क्षेत्र के विधायक अनूप नाग ने नया बाजार में 20 लाख की लागत से बंग समाज के भवन का भूमिपूजन किया था । इस दौरान भाजपा पर बंग समाज को 15 वर्ष तक कोई भवन नहीं दे समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया था । इस संबंध में भाजपा नेता असीम राय ने कहा इस भवन के लिए उनकी सरकार के दौरान 25 लाख की राशि की स्वीकृति हुई थी । पूर्व मुख्यमंत्री जब ग्राम माटोली में आए थे , तो उन्होंने ही इसकी घोषणा की थी । इसके लिए 25 लाख की राशि स्वीकृत की थी । इसका कार्य शुरू हो पाता इसके पहले ही भाजपा सरकार सत्ता से चली गई । इसके बाद नई सरकार आते ही पूर्व सरकार के सारे स्वीकृत कार्य निरस्त कर आवंटित राशि वापस ले लिया गया । इसके चलते भवन का निर्माण नहीं हो पाया । वर्तमान में इस बंग समाज भवन के लिए 20 लाख राशि दी गई है , जो की पूर्व स्वीकृत राशि से 5 लाख कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!