
यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस के सामने एक अजीबो गरीब मामला आया है, जहां पीड़ित परिवार मृत बकरे के साथ थाने पहुंच गया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगा। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बछालीखुर्द में रहने वाले परदेसी राम मरकाम का आरोप है कि पड़ोसी उमाशंकर राजपूत और उनके मोहदा निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर ने मिलकर घर के अंदर उनके बकरे का गला दबाकर उसकी जान ले ली और फिर पैरा कटिया में उसे छुपा दिया । जब परदेसी राम मरकाम ने 112 पर इसकी शिकायत की तो मौके पर पहुंची पुलिस की टीम आरोपी और बकरा के शव को लेकर गई जरूर मगर एक किलोमीटर दूर जाकर बकरे को फेंक दिया और आरोपी को छोड़ दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार बकरे के शव के साथ रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंच गया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने लगा।

