जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र, दावा है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल के किसी कैदी ने फिरौती के रूप में मांगी है 5 मिलीयन ब्रिटिश पाउंड

आलोक मित्तल

जेएसपीएल के चेयरमैन और पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र लिखते हुए फिरौती की रकम मांगी गई है। आरोप है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल के कैदी ने उन्हें यह पत्र भेजा है, जिसमें 48 घंटे के भीतर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड देने की मांग की गई है। जेएसपीएल के महाप्रबंधक सुधीर राय ने इस मामले में कोतरा रोड थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरापाली रायगढ़ के महाप्रबंधक को 18 जनवरी को डाक के माध्यम से एक लिफाफा प्राप्त हुआ। जिसे उन्होंने 23 जनवरी को खोल कर चेक किया तो पाया कि बिलासपुर केंद्रीय जेल के बंदी क्रमांक 4563/ 97 द्वारा चेयरमैन नवीन जिंदल को संबोधित करते हुए असभ्य और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर 5 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की मांग की गई है।

48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम का भुगतान ना होने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी लाल स्याही से लिखी गई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 386 , 506 के तहत एफ आई आर दर्ज किया है। वही नवीन जिंदल को धमकी भरा पत्र मिलने की खबर से बिलासपुर केंद्रीय जेल में भी हंगामा मच गया है। पता चला कि लिफाफे के अंदर एक सफेद कागज में लाल डॉट पेन से अंग्रेजी में पत्र लिखा गया है। पुलिस तहकीकात कर रही है कि यह पत्र बिलासपुर जेल से ही किसी कैदी ने लिखा है या इसके पीछे किसी और की भूमिका है।
वैसे इससे पहले भी जेल से धमकी भरा पत्र भेजकर फिरौती मांगने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसका संबंध बिलासपुर सेंट्रल जेल से भी रहा है, जेल में निरुद्ध कैदी द्वारा ऐसा करने की बात सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!