
आलोक

सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू को गुरुवार को सूचना मिली कि एक सफेद रंग के बोलेरो क्रमांक सीजी 16 cl 6718 में 2 व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं ।तुरंत एक टीम का गठन किया गया और फिर उस बोलेरो की खोज शुरू की गई। कुछ ही देर में बसंत विहार कॉलोनी के पास वही बोलेरो खड़ी नजर आई, जिसमें दो लोग बैठे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि ग्राम पथरिया और रतनपुर के आसपास लगे प्राइवेट मोबाइल टावरों से ई डी आर यू 8 नग तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को चोरी कर ये लोग बोलेरो में भरकर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने बैकुंठपुर कोरिया निवासी दीपू कुशवाहा और मूसानगर कानपुर एवं वर्तमान में वसंत विहार कॉलोनी बिलासपुर में रहने वाले सर्वेश यादव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 6.5 लाख का सामान पुलिस ने बरामद किया है।
