
आकाश मिश्रा

सेवा भारती मुंगेली एवं गुरु भक्त परिवार ,छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन के तत्वाधान में 17 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें की 165 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में मुंगेली नगर के बहुत से युवा एवं मातृ शक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिस में की 7 मातृ शक्तियों ने रक्तदान किया और मुंगेली नगर के वरिष्ठ नागरिक सुनील बैद जी जो की निरंतर रक्तदान करते हुए आ रहे हैं वे 60 वर्ष मैं भी रक्तदान कर रहे हैं। यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित बच्चों के लिए समर्पित था जो कि सारा blood उन सभी बच्चों को निशुल्क दिया एवं चढ़ाया जाएगा। लगभग 8 वर्षों से सेवा भारती मुंगेली रक्तदान के विषय में कार्य कर रही है मुंगेली जिला में रक्तदान के लिए पूरे शहर में जागरूकता लाने का काम कर रही है पहले का समय था जब बहुत से कम लोग रक्तदान के लिए आगे आते थे। जब से सेवा भारती ने यह मुहिम चला रही है तब से आज लगातार बहुत सी संस्थाएं रक्तदान शिविर करा रही है। और लोग रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे हैं यह हमारे शहर मुंगेली के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
