अब जन भागीदारी से करेंगे गौ रक्षा , सड़क पर विचरण करने वाली गायों को बचाने के लिए अब प्रशासन ने जन भागीदारी से आरंभ की मुहिम

यूनुस मेमन

यह दुर्भाग्य जनक है कि छत्तीसगढ़ की पहचान सड़क पर बैठी गाय बन चुकी है। शहरी इलाके के साथ हाईवे पर हर तरफ सड़क पर बैठी गाय नजर आती है, जिसे लेकर हाईकोर्ट ने भी सख्त निर्देश दिये है। इसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हुआ है। सड़क पर मौजूद गायों की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें गोवंश के साथ आम लोग भी या तो चोटिल हो रहे हैं या उनकी मृत्यु हो रही है। दुर्घटनाओं को रोकने और गायों की रक्षा करने के लिए अब आम लोगों से सहयोग मांगा जा रहा है।

कलेक्टर के निर्देश रतनपुर थाने मे कोटा एसडीएम, सी ओ,रतनपुर तहसीलदार एवं बिलासपुर एडिशनल एसपी रतनपुर थाना प्रभारी के द्वारा बैठक आयोजित की गई ,जिसमें रतनपुर के विभिन्न प्रतिष्ठानो के अलावा ढाबा संचालक, मेडिकल स्टोर एवं पेट्रोल पंप के संस्थान के लोगों को बुला कर उन लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थान के आसपास किसी प्रकार के पशु मिलते हैं तो उनको सड़क से हटाकर किनारे कर दें एवं सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए सहयोग प्रदान करें। इसे सबका दायित्व बताया गया है। साथ ही पशुपालको और ग्रामीणों से भी निवेदन किया गया कि वे सड़क पर बैठने वाली गायों की रक्षा के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों में रखने में मदद करें और अगर सड़क पर गाय नजर आए तो उन्हें वहां से सुरक्षित दूरी पर पहुंचाएं। इसे सभी नागरिकों का कर्तव्य बताकर उनसे सहयोग की अपेक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि ऐसा ना होने पर पशु मालिको के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।

More From Author

आधी रात में दयालबंद में चल रहा था जुए का फड़, पुलिस ने छापा मार कर 6 जुआरियों को पकड़ा, एक लाख से अधिक की रकम जप्त

रतनपुर के जंगल में ग्रामीणों पर लोमड़ी ने किया हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।