मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान समारोह आयोजित, हिंदी भाषा शब्दकोश की धनी भाषा है: डॉ़ अल्का यादव

कवर्धा। धारा पब्लिकेशंस इंडिया धमतरी एवं हिंदी विभाग बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गत 12 अगस्त शनिवार को मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ खेदू भारती सत्येश द्वारा सृजित 21 पुस्तकों, का विमोचन समारोह पीजी कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनीता पवार पूर्व प्राचार्य धमतरी उपस्थित थीं वहीं अध्यक्षता डॉ. श्री देवी चौबे प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अलका यतींद्र यादव सहायक प्राध्यापक पी एन एस महाविद्यालय बिलासपुर डॉ. चंद्रशेखर चौबे- बिलासपुर, पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज धमतरी, डॉ. शैल चंद्रा लघुकथाकार नगरी सिहावा, वीरेंद्र साहू सरल व्यंग्यकार मगरलोड तथा डूमन लाल ध्रुव अध्यक्ष जिला हिन्दी साहित्य समिति धमतरी उपस्थित थे। इस समारोह में विश्व पटल पर विख्यात पूर्णिकाकार डॉ खेदू भारती के 13 पूर्णिका संग्रह, 3 गीत नवगीत संग्रह, तथा छत्तीसगढ़ी 3 काव्य संग्रह, 2 कहानी संग्रह कुल 21 पुस्तकों का विमोचन किया गया साथ ही देशभर से चयनित 30 विभूतियों को जो साहित्यिक सांस्कृतिक व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है उन्हें मुंशी प्रेमचंद स्मृति राष्ट्रीय धारा सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉ अलका यादव साहित्यकार ने कहा कि इस तरह के समारोहों से सहित्यकारों का हौसला बढ़ता है और हमारे साहित्य व हिन्दी को पहचान देने अपना समग्र योगदान देते हैं। उन्होने कहा कि हिंदी भाषा सर्वाधिक सरल भाषा है, हिंदी भाषा सबसे अधिक लचीली भाषा है, हिंदी भाषा तीव्रता से प्रसारित होने वाली भाषा हैं, हिंदी भाषा का व्याकरण अपवाद रहित है, हिंदी भाषा शब्दकोश की धनी भाषा है। हमें हमेशा हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने प्रयास करने चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!