


बिलासपुर-आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अभियान मेरी माटी मेरा देश के तहत नगर पालिक निगम द्वारा आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 75 प्रकार अलग-अलग पौधे रोंपे गए। सोमवार को सुबह 11 बजे विकास भवन में पंच प्रण की शपथ ली जाएगी और शिलाफल्कम (शिलापट्टी) जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के नाम अंकित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी और आमजन शामिल होंगे।

