तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को बदमाश लगातार परेशान कर रहा था। युवती जब भी काम पर जाने के लिए घर से निकलती तो युवक उसका पीछा करता है और उसकी गाड़ी को रोककर उसके साथ छेड़खानी कर उसे परेशान करता । देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मैं रहने वाला चीकू उर्फ ईशान सारीवान युवती को रोककर उसे अपने साथ शादी करने के लिए मजबूर करता और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की भी धमकी देता। रोज-रोज की धमकी से तंग आकर युवती ने इसकी शिकायत तोरवा थाने की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दबिश देकर 24 घंटे के भीतर आरोपी ईशान सारीवान को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्रधान आरक्षक 591 किशन नवरंग एवं आरक्षक 562 विजय सोनी 544 अनूप का विशेष सराहनीय योगदान रहा