

बिलासपुर। डॉ राहुल सिंह बने बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दीपक बैज व आई टी सेल एवं सोशल मीडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत की भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा द्वारा कांग्रेस आईटी सेल एवं सोशल मीडिया के बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र का नियुक्त किया गया है,
देश में आगामी चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राहुल ने अपने आईटी सेल को मजबूत करना शुरू कर दिया है। आज बिलासपुर कांग्रेस भवन में कांग्रेस आईटी सेल की कार्यकारिणी का गठन किया गया आज पहली बैठक हुई जिसमें भुपेश सरकार की योजनाओं सोशल मीडिया के जरिए आमजन तक पहुंचाने हेतु कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से चर्चा एवं परिचर्चा की गई।
बैठक के बाद लोकसभा अध्यक्ष रुपेश रोहिदास एवं जिलाध्यक्ष आनंद तिवारी ने डॉ. राहुल सिंह ठाकुर को बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।
बिलासपुर विधानसभा आईटीसेल टीम में उपाध्यक्ष के रूप में कमल दुसेजा, गोविंदा किष्टा, महासचिव के रूप में हरिशंकर ठाकुर, प्रबल मिश्रा, बसीर खान, आयुशमान सिंह, शिवम अवस्थी, सचिव के रूप में तौसिफ शेख, कमल करमदानी, पारस कोरी, जितेन्द्र दांडेकर, अजहर खान को अहम जिम्मेदारी मिली। यह टीम बिलासपुर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभायेगी।
