

बिलासपुर पुलिस लगातार ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने वाले, इस कारोबार के लिए बैंक खाता उपलब्ध कराने और इनकी मदद करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान बार-बार पुलिस के हाथ एक ऐसा व्हाट्सएप नंबर लगा जिसके द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए प्रमोशन किया जा रहा था । उस दौरान बिलासपुर पुलिस की एक टीम दिल्ली में ही मौजूद थी। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस की टीम उत्तम नगर पुलिस की मदद से सट्टा खिलाने वालों तक जा पहुंची, जिनके द्वारा बिलासपुर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग लगे। पता चला कि उन व्यक्तियों द्वारा बिलासपुर में सट्टा खिलाया जाता था। इस मामले का मुख्य सरगना सनी पृथ्वानी बेरोजगार यूवको को कंप्यूटर डाटा एंट्री, एकाउंटिंग के नाम पर भर्ती करता था और फिर उन्हें सट्टे के काम में अधिक लाभ और मोटी सैलरी देने का लालच देकर उनसे यह अवैध काम कराता था ।

पर्दे के पीछे रहकर यह लोग महादेव बुक अन्ना, रेड्डी ऑनलाइन सट्टा ब्रांच चला रहे थे। इस मामले में पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 10 मोबाइल, तीन लैपटॉप, 10 एटीएम कार्ड ,वाई-फाई डोंगल आदि जप्त किए गए हैं । गिरोह के सरगना सनी पृथ्ववानी रायपुर से गिरफ्तार किया गया। सनी कमीशन में चीकू उर्फ़ नितिन मोटवानी से काम दिलाता था। इनके ब्रांच से पुलिस को कुल डेढ़ लाख रुपए मिले हैं। इस मामले में तार बाहर पुलिस ने स्वर्ण भूमि रायपुर निवासी सन्नी पृथ्वीवानी के अलावा जशपुर निवासी विनय भगत, बराडी न्यू दिल्ली निवासी रमेश सिंह , खुटगांव जशपुर निवासी महेश्वर भगत और रोहतास बिहार निवासी मोंटू रवानी को गिरफ्तार किया है।
इस तरह पुलिस ने बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। मुख्य आरोपी से पूछताछ में ऐसे कुछ सफेदपोश लोगों के नाम भी पता चले हैं जो पर्दे के पीछे रहकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं । जल्द ही इनके चेहरे से भी नकाब हटाने की बात पुलिस ने कही है ।ऑनलाइन सट्टा के मामले में डेढ़ लाख रुपए बरामद करते हुए पुलिस ने पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कार्यवाही में टीम के सदस्य निरीक्षक मनोज नायक थाना प्रभारी तारबाहर, उप निरी संजय बरेठ, सउनि ढोलाराम मरकाम, सउनि ओंकार बंजारे, मुरली भारद्वाज, संदीप शर्मा, सतीश यादव एवं सरफराज खान की विशेष भूमिका रही।