


बिलासपुर वन मंडल अंतर्गत तखतपुर परिक्षेत्र के टिंगी पुर इलाके में हाथी के शावक की मौत से कोहराम बज गया है। मामला टिंगीपुर के परसा पारा यादव गांव का है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई थी कि जंगल में एक हाथी का शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जो सड़ने लगा है, क्योंकि उसकी मौत तीन-चार दिन पहले हो चुकी थी। लोगों का मानना है कि हाथी शावक की मौत करंट की चपेट में आने से हुई है।

हालांकि घटनास्थल के आसपास किसी प्रकार के बिजली के तार नहीं मिले है। इस कारण हाथी शावक की मौत को लेकर सस्पेंस बरकरार है। शावक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, इसके बाद उसके मौत के कारण का पता लगाया जाएगा। इधर इस घटना के बाद पता चला कि वन विभाग को तो मामले की जानकारी तक नहीं थी क्योंकि वन विभाग के अधिकारी दीपावली के अवसर पर किसी और काम में व्यस्त थे, इस कारण से वे अपनी असली जिम्मेदारी भी भूल गए थे। हाथी केशव की मौत कैसे हुई और उसका झुंड किधर गया फिलहाल यह जांच का विषय है।

