भाजपा युवा नेता रेलवे मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष,समाजसेवी साथी फाउंडेशन के संस्थापक मुकेश राव ने अपना जन्मदिन सामाजिक कार्यों के और अपने चाहने वालो के साथ मनाया। हर साल की तरह इस वर्ष भी प्रकृति को ध्यान मे रखते हुए दिन की शुरुवात अपनी टीम के साथ उन्होंने वृक्षारोपण किया।उसके बाद अपने शुभचिंतकों से भेट किया। दोपहर 1बजे से एकता ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर लगवाया और जिसमे उन्होंने खुद 47वा रक्तदान कर साथी टीम से थैलमेसिया मरीजों के लिए रक्तदान कराया। इस अवसर पर विभिन्न जगह मे युवा साथियों ने जन्मदिन केक काटकर मनाया।इस तरह सामाजिक कार्यों एवं जनसंपर्क के साथ मुकेश राव ने अपना जन्मदिन मनाया।