कैलाश यादव
इलेक्ट्रिक विभाग में अधीक्षक यंत्री गोकुल प्रसाद सोनवानी राजकिशोर नगर हरसिंगार कॉलोनी, क्वार्टर नंबर 40 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। 30 अगस्त दोपहर 1:00 बजे वे अपने घर में ताला लगाकर राखी बंधवाने ग्राम केकती तखतपुर गए थे। रात 8:00 बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि घर की खिड़की के ग्रिल को तोड़कर चोर अंदर घुसे थे और फिर घर के अंदर से दरवाजे का सीटकनी लगा दिए थे। परिवार जब घर के अंदर घुसा तो देखा की अलमारी में रखे नगद और जेवर समेत करीब ₹60,000 की चोरी हो गई है। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई है।